Theatre workshop and presentation Yuvrang

30 एवं 31 जुलाई को भारतेंदु नाट्य अकादमी, – विकास खंड -१ गोमती नगर , लखनऊ में रंगमंच के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु एक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें स्टडी हॉल के बच्चों ने भाग लिया । कार्य शाला २ दिन की जिसमें ( थिएटर ) रंगमंच से सम्बंधित ज्ञान बच्चों को दिया गया ।

एक महीने बाद , 7 सितम्बर 2015 को ,करायी कार्यशाला के अंतर्गत अकादमी के “थ्रस्ट थिएटर ” में बच्चों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति दी । नाटक का नाम था “सीता अपहरण केस “, जिसको प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय जी ने लिखा था ।स्टडी हॉल स्कूल को बेस्ट परफॉरमेंस एवं बेस्ट डायरेक्शन के लिए पुरुस्कृत किया गया ।


Media Coverage, Jagran City, Lucknow Hindi Edition, 8.9.2015


Media Coverage, Navbharat Times, Lucknow Hindi Edition, 8.9.2015

Comments are closed.