Get In Touch

Blogs

NEWS & UPDATES

हिन्दी वाग्मिता अंतर्सदनीय काव्य पाठ प्रतियोगिता

दिनांक 11/10/2023 को स्टडी हॉल विद्यालय में हिन्दी वाग्मिता अंतर्सदनीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 से 6 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी बहादुर, उप- प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शाह , स्टडी हॉल जूनियर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बानी मल्होत्रा तथा निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में श्रीमती हेम माथुर, श्रीमती रेखा वर्मा तथा श्रीमती स्वधा रवींद्र जी उपस्थित थी। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्रगण भी उपस्थित थे। काव्य- पाठ प्रतियोगिता का विषय ‘ पुस्तकें ‘ थी। सभी समूह के छात्रों ने प्रतियोगिता में कविता का प्रस्तुतिकरण भावानुसार सुंदर तरीके से किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फायरफ्लेम सदन ने, द्वितीय स्थान साइप्रेस सदन तथा सिल्वरओक सदन ने तथा तृतीय स्थान जैकरेण्डा सदन ने प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी श्रीमती मीनाक्षी बहादुर जी ने इस अवसर पर छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें बहुत -बहुत बधाई दी ।