दशहरा -२०२२

विजयदशमी के अवसर पर दिनांक ३०.९.२२ को विद्यालय में रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा चार व कक्षा पाँच के बच्चों ने भाग लिया ।
रामलीला को नृत्यनाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।
रामायण की चौपाइयां गा कर बच्चों ने नृत्य द्वारा रामलीला दर्शाई ।
बच्चों ने बताया कि राम व रावण दोनों हमारे भीतर वास करते हैं तो इस अंधकार रूपी रावण को सत्य की लौ से जला देना चाहिए ।
बच्चों ने प्रण लिया कि वे हमेशा सत्य के मार्ग पर चलेंगे व दूसरों की सहायता करेंगे । यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है और दशहरा मनाने का भी ।
कार्यक्रम के अंत में
प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी बहादुर व जूनियर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती बानी मल्होत्रा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व बच्चों द्वारा की गई इस रामलीला की भरपूर प्रशंसा करी ।
धन्यवाद ।

Comments are closed.